***जेडीन्यूज़ विज़न ***
गोसाईंगंज/ लखनऊ : : सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के बरौना होकर गुजरने वाले निर्माणाधीन किसान पथ आउटर रिंग रोड से 60 मेटल बैरियर चोरी हो गए। सुपरवाइजर ने अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर दी। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुपरवाइजर अभिमन्यु सिंह, मूल रूप से ग्राम फत्तेहपुर, थाना रानीपुर, जनपद मऊ के रहने वाले हैं। वर्तमान समय ने पी एन सी पूरनपुर कैम्प में व्यवस्थापक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि घटना बीती 26जून की रात किसी समय की है। ग्राम बरौना गाँव से निर्माणाधीन लखनऊ आउटर किसान पथ से मेटल बैरियर के लगभग 60 पीस चोरी हो गये हैं। जानकारी होने पर आसपास खोजबीन की गई।लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। जिसके बाद बुधवार को तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।