*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
मोहनलालगंज/ लखनऊ : : बिहार प्रदेश के बेतिया निवासी युवक ने बताया वो मोहनलालगंज कस्बे के बक्खाखेड़ा गांव में रहकर टाइल्स पत्थर का काम करता है,उसकी 15वर्षीय भतीजी कुछ दिन पहले घर आयी थी,जो की सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी,काफी खोजबीन के बाद भी लापता भतीजी का कोई पता नही चल सका हैं।पीड़ित ने भतीजी को बहला फुसलाकर रमन पासवान निवासी बरहलगंज,जनपद गोरखपुर पर भगाकर ले जाने का आरोप लगाये हुये कार्यवाही की मांग की है।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर लापता किशोरी की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।