-डीसीएम चालक ने दी लूट की सूचना***
गोसाईंगंज/लखनऊ : : गोसाईंगंज के गंगागंज इलाके में गुरुवार की दोपहर एक सफारी से डीसीएम टकरा जाने के बाद सफारी सवार युवकों ने डीसीएम चालक को जम कर पीटाई कर दी। जिसने बाद वह चालक किसी तरह जान बचाया कर भागा तो 112 पर डीसीएम लूट की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने घेराबंदी कर चालक व सफारी सवार लोगों को पकड़कर थाने ले आई।
इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय के मुताबिक गोसाईंगंज के गंगागंज इलाके में एक डीसीएम चालक ने सफारी में टक्कर मार दी। जिसके बाद सफारी सवार दीपक, रवि, संग्राम आदि लोगो ने डीसीएम चालक राम आसरे यादव को डीसीएम के नीचे जबरन उतार कर पीट दिया। तथा डीसीएम अपने कब्जे में ले ली। पीड़ित चालक राम आसरे के मुताबिक वह भदोही से सामान लाद कर पटना जा रहा था उसका आरोप है कि सफारी सवार लोगो ने मुझे पीटा फिर गड्ढे में धकेल दिया। और डीसीएम लेकर लोनी कटरा की ओर चले गए। जब पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस घेरा बंदी कर उन्हें पकड़कर थाने ले आई। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज दीपक कुमार पांडेय ने बताया को सफारी सवार हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रही है।