Breaking News

IND vs AUS: टेस्ट में बेस्ट इंडिया, मैच जीत कर छीनी ऑस्ट्रेलिया से बादशाहत ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त भी हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भारत बादशाह बन गया है. ऑस्ट्रेलिया को पटककर भारत टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक की कुर्सी पर पहुंच गया है. इसी के साथ भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बन गई है. ऑस्ट्रेलिया पर पिछले 2 टेस्ट मैचों में मिली जीत के जहां भारत को रेटिंग अंकों में बड़ा फायदा हुआ, वहीं ऑस्ट्रेलिया को काफी नुकसान भी हुआ है।

बीते दिनों टेस्ट रैंकिंग को लेकर जमकर बवाल भी मचा था. आईसीसी को माफी तक मांगनी पड़ गई थी. दरअसल 15 फरवरी को आईसीसी की वेबसाइट पर भारत को नंबर एक टीम बताया गया था, मगर इसके कुछ देर बाद ही भारतीय टीम को दूसरे नंबर पर दिखाया गया.

आईसीसी से रैंकिंग में गलती०००

नागपुर टेस्ट में भारत ने पारी और 132 रन के अंतर से जीत हासिल की थी, जिसके बाद आईसीसी ने 115 रेटिंग अंक के साथ भारत को नंबर एक टेस्ट बता दिया था. जबकि ऑस्ट्रेलिया के 111 रेटिंंग अंक बताया, मगर इसके कुछ देर बाद आईसीसी को अपनी गलती का अहसा हुआ और उसे माफी मांगनी पड़ी. दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर एक टेस्ट टीम में रूप में मैदान पर उतरा था, मगर तीन में भारत ने उससे कुर्सी छीन ली. इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के 126 रेटिंग अंक थे. वहीं भारत के 115 अंक थे, मगर दिल्ली के धमाल मचाने के बाद भारत के ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा अंक हो गए हैं. जबकि लगातार दूसरा टेस्ट गंवाने के कारण मेहमान टीम को अंकों का नुकसान भी हुआ।

फाइनल के करीब भारत०००

यहीं नहीं भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना भी लगभग तय हो गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया 66.67 फीसदी अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि भारत 64.06 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. तीसरे स्थान पर 53.33 अंकों के साथ श्रीलंका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जाएगा. इस सीरीज में एक और जीत से भारत का फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा।

About admin

Check Also

विवाहिता ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या…

Jdnews vision… लखनऊ: :गोसाईंगंज क्षेत्र के सिटकिहा खुर्द गाँव मे एक विवाहिता ने फाँसी लगाकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *