*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
मनकापुर /गोण्डा : :- प्रधान पति समेत चार लोगो के खिलाफ मार-पीट व जान माल की धमकी समेत विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज किया है।
थाना कोतवाली मनकापुर क्षेत्र के ग्राम सभा हरना टायर की रहने वाली पीडिता रानी ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि गांव के ही ग्राम प्रधान के पति अमर नाथ तिवारी,मेवा लाल,अनुराधा व मोना आबादी की जमीन को लेकर गाली-गुप्ता देने लगे और मना करने पर लात-मूका व लाठी से मारा-पीटा।
जिससे पीडिता को चोटे आयी।गांव के लोगो के जमा होने पर जान-माल की धमकी देते हुए चले गये।
मामले में पुलिस ने पीडिता के तहरीर पर चार लोगो के खिलाफ मार-पीट समेत विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज किया है।
वही प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है।