***जेडीन्यूज़ विज़न ***
(प्रीती सोनी )
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ट्रांसपोर्ट नगर में बनी दुकानो में भीषण आग लगी,,,, कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर में शाडा का बना हुआ कंपलेक्स में भीषण आग लग गई आज के चपेट में दर्जनों दुकान प्रभावित हुए आग बुझाने के लिए कोरबा जिले कलेक्टर के द्वारा दमकल का व्यवस्था कर तत्काल आग को काबू पाने की कोशिश की जा रही है परिसर तीन मंजिला है ऊपर मंजिल में गए हुए महिला एवं पुरुष जान बचाकर कूद कूद कर अपना जान बचाने की कोशिश कर रहा है अभी तक आज में काबू नहीं पाया गया है।