*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
०एक जुलाई से शुरू होगा वर्ष का विशेष संचारी रोग अभियान०००
लखनऊ : : संचारी रोगों से बचाव के लिए साल का दूसरा विशेष संचारी रोग अभियान एक जुलाई से शुरू हो रहा है । अभियान को लेकर जिला टास्क फोर्स की एक बैठक जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट आहूत की गयी।
बैठक की शुरुआत जिलाधिकारी ने हीट वेव (लू) को लेकर की। साथ ही निर्देश दिए कि अधिक गर्मी और लू के चलते व्यापार मण्डल के सदस्य बाजारों, सार्वजनिक स्थानों एवं ऐसे खुले स्थानों पर जहां श्रमिकों की संख्या अधिक है वहाँ पर प्याऊ लगवाना सुनिश्चित करें। साथ ही पशु- पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि दोपहर 12 से तीन बजे के मध्य साइकिल, बाइक या पैदल चलने से बचें और बेवजह घर से बाहर न निकलें। अगर बाहर निकलना बहुत जरूरी है तो पास में पानी जरूर रखें, छाते का उपयोग करें और सिर को गमछे से ढक कर रखें। उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिए कि पैमाइश का काम सुबह पाँच से दस बजे के मध्य करें। जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक खुले में दोपहर में काम करने से बचें। उन्होंने किसानों के लिए भी निर्देश दिए कि खेतों में काम दोपहर में न करें, इससे संबंधित काम सुबह पाँच से 10 के मध्य निपटायें। इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय व सभी तहसीलों एवम खंड विकास कार्यालय के मुख्य गेट पर ठंडे पानी के प्याऊ लगवाने के निर्देश दिए।
इसके बाद बैठक में विशेष संचारी रोग अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा संपादित की जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल ने निर्देश दिए कि अभियान को सफल बनाने एवं सुचारु रूप से गतिविधियों को संचालित करने के लिए गाँवों में प्रधानों एवं शहरों में सभासदों का संवेदीकरण किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगताओं के माध्यम से एवं सुबह प्रार्थना के समय विद्यार्थियों को मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए क्या करें-क्या न करें विषय पर जानकारी दी जाए। इससे न केवल वह ही जागरूक होंगे बल्कि घर पर और आस- पड़ोस के लोगों को जागरूक करने में भी अहम भूमिका निभाएंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुनील कुमार रावत, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एम.के.सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. निशांत निर्वाण, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सोमनाथ, जिला मलेरिया अधिकारी डा. रितु श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, सभी सीएचसी के अधीक्षक, सहयोगी संस्थाएं, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, सेंटर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) एवं पाथ -सीएचआरआई के प्रतिनिधि मौजूद रहे।