जेडी न्यूज़ विजन ०००
उत्तर प्रदेश गोंडा ०००
तहसील संवाददाता मनकापुर०००
(अमर चंद्र कसौधन)
मनकापुर /गोण्डा: : 9वां अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सैकड़ो लोगों ने योगाभ्यास किया ।9वॉ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तहसील मुख्यालय परिसर में उपजिलाधिकारी मनकापुर आकाश सिह,तहसीलदार परशुराम,नयाब तहसीलदार अमित थाना कोतवाली परिसर में कोतवाल सुधीर सिह,अतिरिक्त कोतवाल अरुण राय पूरा स्टाफ,ब्लाक परिसर में एडीओ पंचायत गणेश प्रताप सिह,आईटीआई परिसर में इकाई प्रमुख राकेश श्रीवास्तव आफीसर्स एशोशिएशन अघ्यक्ष जेके श्रीवास्तव पूरे स्टाफ के साथ,नगर पंचायत मनकापुर सभागार में चेयर मैन दुर्गेश कुमार सोनी समस्त स्टाफ के साथ , राजा रघुराज सिंह महाविद्यालय अशरफ पुर में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि यूपी सिंह, सभासद वैभव सिंह ,अजय जयसवाल, गुनौरा प्रधान के,के वर्मा,मऊ प्रधान अवधेश कुमार उपाघ्यया,प्रधान धनपति धर शुक्ल,ग्राम प्रधान दिनेश शर्मा आदि ग्राम प्रधानौ ने अमृत सरोवर पर ग्रामीणो के साथ योगाभ्यास किया।
और लोगो को योग करने के फायदे भी बताएं । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मस्तिक एवं स्वास्थ्य शरीर के लिए योग अत्यंत जरूरी है।
योग करने वाला व्यक्ति कभी रोगी नहीं होता ।और योग आज का नही आदि काल से चला आ रहा है। सभी लोग योग करने की आदत डालकर अपने आप को स्वस्थ एवं निरोगी बनाएं।.