Breaking News

तेज रफ्तार डम्फर ने स्कूटी सवार व्यापारी को रौंदा *दर्दनाक मौत ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***
०मोहनलालगंज सरिया का कारोबार करता था मृतक०००
मोहनलालगंज/लखनऊ: :- मोहनलालगंज कस्बे में बुद्ववार की सुबह घर से दुकान जाने के लिये निकले सरिया कारोबारी की स्कूटी में अनियंत्रित डम्फर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद स्कूटी से छिटककर कारोबारी डम्फर के पहिये के नीचे जा गिरा ओर भगाने के चक्कर में चालक ने उसे रौंद दिया। कारोबारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना कर भाग रहे डम्फर व चालक को स्थानीय लोगो ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया?।सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।पुलिस ने पीड़ित बेटे की तहरीर पर चालक समेत डम्फर के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया है।
मोहनलालगंज कस्बे के शिवनगर मोहल्ले में राम किशोर बाजपेयी(55वर्ष) अपनी पत्नी मंजू व बेटे दिव्यांश के साथ रहते थे.राम किशोर सरिया के थोक व फुटकर कारोबारी थे।बेटे दिव्यांश ने बताया बुद्ववार की सुबह बक्खाखेड़ा स्थित दुकान पर सरिया का ट्रक आया था,माल खाली कराने के लिये पिता राम किशोर अपनी स्कूटी से दुकान के लिये निकले थे,जैसे ही वो कस्बे में स्थित शशि फिलिंग स्टेशन के पास पहुंचे ही थे की लखनऊ की तरफ से रायबरेली जा रहे तेज रफ्तार डम्फर ने उनकी स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद स्कूटी से छिटकर वो डम्फर के पहिये के नीचे आ गये ओर भगाने के चक्कर में ड्राईवर ने पिता को रौंद दिया।मौके पर ही कारोबारी की दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद मौके से
भाग रहे डम्फर व चालक को पकड़कर स्थानीय लोगो ने पुलिस के हवाले कर दिया।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया मृतक कारोबारी के बेटे दिव्यांश की तहरीर के आधार पर डम्फर समेत चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया गया है।
व्यापारियों व क्षेत्रीय लोगों में शोक की लहर
बेहद मिलनसार स्वभाव के राम किशोर बाजपेयी की बुद्ववार की सुबह सड़क दुर्घटना में मौत की खबर जिसने भी सुनी स्तम्भ रह गया,सीएचसी में व्यापारियों समेत क्षेत्रीय लोगो की भारी भीड़ जमा हो गयी.व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे समेत काफी संख्या में व्यापारी नेता भी सीएचसी पहुंचे ओर परिवार को ढाढंस बंधाते हुये इस दु:ख की घड़ी में उनके साथ होने की बात कही। पोस्टमार्ट के बाद घर पहुंचे कारोबारी के शव को परिजन अंतिम संस्कार के लिये रायबरेली के डलमऊ घाट पर ले गये,जहां बेटे दिव्यांश ने पिता के शव का अन्तिम संस्कार किया।
अरे मेरे पति को बचा लो डाक्टर साहब….
पति राम किशोर के एक्सीडेंट की खबर पाकर पत्नी मंजू सीएचसी पहुंची तो स्ट्रेचर पर पड़े पति को देखकर बिलख पड़ी इस दौरान मौके पर मौजूद डाक्टर से वो पति को बचाने की हाथ जोड़कर बचाने की मिन्नते करने लगी,लेकिन उसे क्या पता था कभी ना लौट कर आने वाली अनन्त यात्रा पर उसके पति चले गये.डाक्टर ने उसे पति की मौत होने की बात बताई तो वो शव से लिपटकर बिलख पड़ी।वही कुछ माह पहले मृतक कारोबारी का बेटा दिव्यांग भी सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गया था,जिसके पैर का आपरेशन हुआ।किसी तरह व्हीलचेयर पर सीएचसी पहुंचा बेटा भी पिता के शव को देख बिलख पड़ा ओर पापा के बिना जिंदा ना रहने की बात कहकर मां से लिपटकर रोने लगा।ससुराल से विवाहिता बेटी सौम्या अपने पति के साथ सीएचसी पहुंची तो पिता का शव देख बिलख पड़ी,जिसे मौके पर मौजूद लोगो ने समझा बुझाकर शांत कराया।

About admin

Check Also

सांता क्लाज ने सुनी दादी नानी की कहानी…

Jdnews Vision… लखनऊ : :  खेल-खेल में शिक्षा और बच्चों को नैतिक मूल्यों की प्रेरणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *