***जेडीन्यूज़ विज़न ***
०बैठक में डीसीपी दक्षिणी एडीसीपी समेत एसीपी, प्रभारी निरीक्षको के अलावा अन्य लोग मौजूद थे०००
लखनऊ : : पुलिस प्रशासन बकरीद,श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट मोड़ पर है,दोनो त्यौहारो को देखते हुये डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने मगंलवार की देर रात अपने कार्यालय पर एडीसीपी शंशाक सिंह समेत सभी एसीपी व प्रभारी निरीक्षको के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।बैठक में त्यौहारो को सकुशल कराने के लिये विस्तार से चर्चा की गयी।डीसीपी विनीत जायसवाल ने कहा
बकरीद को लेकर भी स्पष्ट कर दिया गया है मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में खुले में कुर्बानी किसी भी दशा में ना हो,यह भी सुनिश्चित किए जाए कुर्बानी की वीडियों सोशल मीडिया पर अपलोड ना कि जांए।कुर्बानी में कोई नई परंपरा न डाली जाएं।डीसीपी ने कहा त्यौहारो पर माहौल खराब करने वाले अराजकत्वो पर पुलिस निगरानी रखे,सवेंदनशील इलाको में प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ रूटमार्च व पैदल गश्त करे।त्यौहारो को शांतिपूर्व व सकुशल निपटाना हमारी जिम्मेदारी है।उन्होने कहा जिन भी क्षेत्रो से कांवड़ यात्रा निकलती या गुजरती है उन रूटो पर पुलिस निगरानी रखे,श्रावण मास में जिन-जिन क्षेत्रो में प्राचीन शिवाले व शिव मंदिर है,वहा भी भीड़ की आमद को देखते हुये सुरक्षा के पुख्ता इंजताम करे ओर पुलिस बल तैनात करें।सभी एसीपी व प्रभारी निरीक्षक त्यौहारो को सकुशल निपटाने के लिये अपने-अपने क्षेत्रो में भ्रमणशील रहें। बैठक में एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी,एसीपी मोहनलालगंज नितिन सिहं,एसीपी गोसाईगंज अमित कुमावत समेत सभी प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहें।