***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : प्रदेश की जेलों में तैनात फार्मासिस्टों को पुनरीक्षित वेतनमान, वरिष्ठता सूची समेत गृह जिले के पास की जेलों में तैनात हो सकेगी। शासन ने फार्मासिस्टों के पुनरीक्षित वेतनमाान देने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा अब फार्मासिस्टों को अधीक्षक व जेलर की तर्ज पर जेल विभाग से सीयूजी नम्बर दिये जाएंगे। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन यह मांगें लम्बे समय से कर रहा था।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री संजय सिंह व मीडिया प्रभारी केसरी नंदन ने बताया कि कारागार विभाग में पहली बार फार्मासिस्टों की वरिष्ठता सूची बनने के साथ ही पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ मिलेगा। संजय सिंह ने बताया कि डीजी एसएन की पहल पर यह संभव हुआ है। मुख्यालय डीआईजी एके सिंह ने 38 फार्मासिस्टों की वरिष्ठ सूची जारी कर दी है। साथ ही प्रदेश के सभी जेल अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि फार्मासिस्टों को सीयूजी नम्बर उपलब्ध कराएं। फार्मासिस्टों के अपने गृह जिले के पास की जेलों में तैनाती के आदेश से बड़ी राहत मिली है।