*** जेडीन्यूज़ विज़न***
लखनऊ : : बंथरा इलाके में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशियाना निवासी सौरभ शुक्ला (36) बुधवार अपराह्न करीब 3 बजे अपनी बाइक से कानपुर की तरफ से वापस लौट रहा था। तभी बंथरा कस्बे में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर लगने से सौरभ बाइक सहित उछलकर दूर जा गिरा। बाद में राहगीरों की मदद से घायल सौरभ को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक अपना वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।