***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : मोहनलालगंज सब रजिस्टार आफिस में फर्जी किसान खड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री कराने कराने के मामले मे बीते आठ माह से फरार चल रहे एक आरोपी को बुद्ववार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया 6 अक्टूबर 2022 को वादी भगवानदीन निवासी रायभानखेड़ा थाना मोहनलालगंज ने फर्जी किसान खड़ा कर जालसाजो पर अपनी बेशकीमती जमीन बेचने का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कर कराया था,मुकदमा दर्ज कर विवेचना के दौरान संलिप्तता पाये पर फरार आरोपी रविशंकर निवासी ग्राम सिघई का पुरवा मजरा बहरौली थाना नगराम को मोहनलालगंज के म ऊ रेलवे क्रासिगं के पास से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। मुख्य अभियुक्त समेत आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी हैं।