Breaking News

सावन मास चलते महापौर ने ऐतिहासिक एवं पौराणिक मंदिरों का किया निरीक्षण ***

***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ: :  सावन माह के चलते महापौर सुषमा खर्कवाल के द्वारा आज ज़ोन-6 स्थित बुद्धेश्वर एवं कोनेश्वर तथा ज़ोन 3 स्थित मनकामेश्वर मंदिरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं इत्यादि का जायजा लिया गया। जिसमें जरूरी दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए और सावन मास में श्रद्धालुओं के हित में  सभी सुविधाएं सुनिश्चित कराए जाने की बात कही। जिससे कि धार्मिक आस्थाओं के प्रतीक सावन मास को सफल बनाया जा सके, साथ ही पैदल निरीक्षण के दौरान मंदिर के आस पास क्षेत्र का भी भ्रमण किया गया।
महापौर सोमवार को सबसे पहले बुद्धेशर मंदिर का निरीक्षण किया गया। जहां साफ सफाई व्यवस्था, चूने का छिड़काव करवाने, बिजली,  पेय जल, सुलभ शौचालय एवं विसर्जन सामग्री के निस्तारण इत्यादि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करवाए जाने के निर्देश जारी किए गए। साथ ही बुद्धेश्वर चौराहे पर ब्रिज के नीचे वाटर लॉगिंग के संबंध में पम्प से पानी निकासी कराए जाने के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त फ्लाई ओवर के नीचे व्याप्त अतिक्रमण को हटवाने एवं वहां की साफ सफाई करा कर इंटर लॉकिंग व जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कर परंपरागत रूप से मंदिर में आने वाले लोगों के लिए वाहन पार्किंग बनवाये जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही मंदिर प्रांगण एवं आस पास मार्ग प्रकाश की व्यवस्था कराए जाने हेतु भी आदेशित किया गया। इसके बाद महापौर द्वारा काली चरण इंटर कॉलेज मुख्य मार्ग होते हुए कोनेश्वर मंदिर तक पैदल निरीक्षण किया गया। जहां कोनेश्वर मंदिर में साफ-सफाई व्यवस्था एवं चूने का छिड़काव करवाकर श्रद्धालुओं के लिये सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए।साथ ही काली चरण इंटर कॉलेज के पास धंसी हुई सड़क के चारों ओर सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेडिंग कराकर सड़क निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए। वहीं पर पिंक टॉयलेट प्रात: बंद होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए नियमानुसार किसी संस्था को इसकी जिम्मेदारी दिए जाने हेतु निर्देशित किया।साथ ही उसी रुट पर कोनेश्वर मंदिर के बगल में स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया, जहां बाहर निकली हुई केबल को ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही बालागंज चौराहे पर स्मार्ट सिटी द्वारा चल रहे सड़क खुदाई के कार्य से मलबा इकठ्ठा होने से जल भराव की समस्या का निस्तारण किये जाने एवं मलबे के उठान के निर्देश भी दिए गए। साथ ही ज़ोन 3 अंतर्गत मनकामेश्वर मंदिर का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। जहां विशेष साफ सफाई करवा कर चुने का छिड़काव और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश जारी किए गए।

About admin

Check Also

नगर पंचायत अध्यक्ष की धर्मपत्नी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य मेंगरीब, निर्बल असहायों में कम्बल वितरण किए …

जेडी न्यूज विजन उत्तर प्रदेश गोण्डा तहसील व्यूरो चीफ मनकापुर ** अमर चन्द्र कसौंधन ** …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *