Related Articles
***जेडीन्यूज़ विज़न ***
-कलयुग में श्री हनुमान जी का नाम जाप सभी संकटों से बचाने वाला है : डॉ. दिनेश शर्मा०००
० हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भंडारे का भी हुआ आयोजन
० महिलाओं ने किया भजन कीर्तन, गया मंगला आरती
लखनऊ : :उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, प्रताप मार्केट के तत्वाधान में प्रताप मार्केट परिसर अमीनाबाद के राम मंदिर में व्यापारियों एवं संगठन के पदाधिकारियों द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से भव्य तरीके से मनाया गया
हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना की तथा इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, प्रताप मार्केट अध्यक्ष बलबीर अरोड़ा, कोषाध्यक्ष अनिल गुलानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता, महामंत्री ओपी सिंह नारंग,उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, संरक्षक जेपी गुप्ता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की।
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, प्रताप मार्केट के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया तथा भारी संख्या में मौजूद महिलाओं ने हनुमान जी का भजन कीर्तन एवं गुणगान किया। श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि कलयुग में हनुमान जी का नाम जपने से सभी संकटों से छुटकारा प्राप्त हो जाता है श्री राम जी की पूजा के बाद श्री हनुमान जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए
उन्होंने कहा कि हनुमान जी को सीता जी का आशीर्वाद प्राप्त है वह अजर अमर है और आज भी पृथ्वी पर हैं ऐसी मान्यता है उन्होंने हनुमान जी का वर्णन करते हुए उपस्थित व्यापारियों एवं जनसमूह को कई दृष्टांत सुनाये तथा राम जी, लक्ष्मण जी, सीता जी एवं हनुमान जी की मूर्तियों की पूजा अर्चना की इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल प्रताप मार्केट के पदाधिकारियों ने डा. दिनेश शर्मा एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता को अंग वस्त्र एवं राम दरबार की प्रतिमा भेंट किया। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने इस अवसर पर सभी को श्री हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी।