जेडी न्यूज़ विजन**
उत्तर प्रदेश गोंडा**
तहसील संवाददाता मनकापुर**
(अमरचंद कसौधन)
मनकापुर /गोण्डा : : श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ पूजन-अर्चन,हवन-पाठ रात्रि जागरण व भव्य भण्डारे के साथ समापन हुआ।
कस्बा के मोहल्ला पटेल नगर में दुर्गा पूजा सीमित के बैनर तले नौ वां श्री हनुमान जन्मोत्सव के पर्व पर सुंदर पाठ,पूजन-अर्चन,हवन वेद मंत्रोच्चारण के साथ किया गया और भव्य भण्डारा में अंधियारी,कुडासन बाजार,मछली बाजार,झिलाही बाजार,भिटाैरा,मूसेगंज,बैरीपुर नाथ,बन्दरहा के मोटे नाथ आदि गांवो के भक्तगणो ने भव्य भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।इसके बाद सुल्लतानपुर से आये शिवम् पान्डेय-कोमल मिश्रा एण्ड जागरण पाट्री द्वारा रात्रि जागरण किया गया।
इस दौरान गणेश आरती के बाद सीमित द्वारा श्री हनुमान जन्म दिन पर ग्यारह किलो का केक श्री हनुमान का भूमिका निभाने वाले से डीजे के धुन पर हैप्पी बर्थ डे के पर केक क़ाट कर लोगो के वितरित किया गया।जागरण पाट्री द्वारा जागरण के दौरान बीच-बीच में श्री बालाजी महाराज, शंकर-पार्वती आदि की मनमोहक झांकिया कलाकारो ने प्रस्तुत कर भक्तगणो को भाव-विभोर किया।कस्बे के मोहल्ला शास्त्री नगर सभासद वैभव सिह के अगुवाई में स्टेशन चौराहे पर स्थित बागेश्वर बाला जी मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर को फूल-माला से सजा कर भक्त गणो द्वारा सुंदर कांड पाठ,आरती व पूजन कर भक्तगणो में भव्य प्रसाद वितरण किया गया।
इसी क्रम ग्राम बंदरहा में स्थित मोटे नाथ मंदिर में ग्राम वासियो व शहर वासियो के जन सहयोग से पूजा-पाठ कर भव्य भण्डारा किया गया।दूर-दराज के भक्तगणो ने मंदिर में पूजा-पाठ,भजन कीर्तिन कर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर आयोजक गिरीश शुक्ला,ग्राम प्रधान अमरनाथ गुप्ता,राहुल सिह,कमलेन्द्र पान्डेय,राम गोपाल,अमर दीप,दुर्गा भट्ट,सुजीत उपाघ्यया,अजय मिश्रा,लोवलेन्द्र मिश्रा,पप्पू दूबे,विजय मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।