Breaking News

कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र पर क्रॉप कटिंग संपन्न ***

तहसील संवाददाता मनकापुर०००
अमरचंद कसौंधन०००

मनकापुर /गोंडा : :  आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र में सरसों प्रजाति सीएस 58 की क्रॉप कटिंग गठित कमेटी द्वारा कराई गई ।

डॉक्टर पीके मिश्रा प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर की अध्यक्षता में गठित कमेटी में डॉ. विनय कुमार सदस्य क्रॉप कटिंग कमेटी व प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र श्रावस्ती, अनुज कुमार प्रतिनिधि जिला कृषि अधिकारी व प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार मनकापुर तथा डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय प्रक्षेत्र प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र की देखरेख में क्रॉप कटिंग कराई गई ।

इस अवसर पर डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान, डॉ मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक उपस्थित रहे । सरसों प्रजाति सीएस 58 केंद्रीय लवणता अनुसंधान संस्थान करनाल द्वारा वर्ष 2017 में विकसित की गई है ।

यह प्रजाति ऊसर क्षेत्रों के लिए संस्तुत है । इसकी पैदावार 20 कुंटल प्रति हेक्टेयर है । बेमौसम बरसात के कारण फसल की पैदावार कम प्राप्त हुई है ।

About admin

Check Also

नगर पंचायत अध्यक्ष की धर्मपत्नी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य मेंगरीब, निर्बल असहायों में कम्बल वितरण किए …

जेडी न्यूज विजन उत्तर प्रदेश गोण्डा तहसील व्यूरो चीफ मनकापुर ** अमर चन्द्र कसौंधन ** …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *