Breaking News

संदीप तिवारी ने पीसीएस में चयनित होकर रोशन किया जिले का नाम **(

जेडी न्यूज़ विजन उत्तर प्रदेश गोंडा ***
तहसील संवाददाता मनकापुर ०००
(अमर चंद्र कसौधन)

मनकापुर/ गोंडा : :-विकासखंड मनकापुर के ग्राम सभा हरना टायर निवासी संदीप तिवारी ने पीसीएस में चयनित होकर जिले का मान बढ़ाया है। मेरिट सूची में दसवीं रैंकिंग मिलने पर संदीप को डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित किया हैं। संदीप के चयन पर गांव में जश्न का माहौल है‌। और बधाई देने वालों का तांत लगा हुआ है।

इसके पहले संदीप राज्य कर विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर भी चयनित हो चुके हैं।

संदीप आठवीं तक की शिक्षा सरस्वती ज्ञान मन्दिर तथा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढाई मनकापुर एपी इंटर कालेज से हुई। वर्ष 2006 में हाईस्कूल परीक्षा में संदीप को पूरे तहसील में सर्वाधिक अंक मिले थे।‌

विज्ञान वर्ग से इंटरमीडिएट की पढाई करने के बाद दिल्ली से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया और फिर सिविल सर्विस की तैयारी में जुट गए। देश का सर्वोच्च परीक्षा आईएएस की मुख्य परीक्षा में दो बार शामिल हुए लेकिन कुछ अंकों से पीछे रह गए।

पीसीएस 2022 की परीक्षा में संदीप ने अपनी मेधा का परचम लहराते हुए चयन सूची में दसवां स्थान हासिल किया। उन का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है।

शुक्रवार को परीक्षा का परिणाम जारी होते ही संदीप के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा ।

6 भाई बहनों में संदीप सबसे बड़े हैं। संदीप ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय बाबा सियाराम तिवारी, पिता शिवकुमार तिवारी, माता जया देवी समेत अपने शिक्षकों को दिया है।

About admin

Check Also

नगर पंचायत अध्यक्ष की धर्मपत्नी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य मेंगरीब, निर्बल असहायों में कम्बल वितरण किए …

जेडी न्यूज विजन उत्तर प्रदेश गोण्डा तहसील व्यूरो चीफ मनकापुर ** अमर चन्द्र कसौंधन ** …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *