***जेडीन्यूज़ विज़न ***
-पिता में लगाया पति, सास समेत अन्य ससुरालियों पर प्रताड़ना के साथ हत्या का आरोप०००
-गोसाईंगंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदम०००
गोसाईंगंज /लखनऊ: :गोसाईंगंजके महमूदपुर गांव में एक विवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में शव घर के बरामदे में पंखे से साड़ी के सहारे लटक कर जान दे दी। परिजनों ने शव को नीचे उतारने के बाद विवाहिता में पिता व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुचे पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए गोसाईंगंज पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम को भेज दिया।
इंस्पेक्टर गोसाईंगंज दीपक कुमार पांडेय के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के रहने वाले राममिलन ने अपनी पुत्री पूजा (25) की शादी मई 2020 में गोसाईंगंज के महमूदपुर गांव निवासी पंजज प्रजापति से की थी। मृतका के पिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर किसी न किसी बात को लेकर प्रताड़ित करते थे। तथा जान से ।आने की धमकी देते थे। पीड़ित का आरोप है कि शनिवार की रात मुझे फोन आया कि आप की बेटी ने घर ले अंदर बरामदे में फांसी लगा ली है। पीड़ित ने बताया कि जब तक मै व पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक ससुराल पक्ष के लोगो ने उसे नीचे उतार कर लिटा दिया। घटना की सूचना व पीड़ित ने पुलिस के हत्या का आरोप लगाते हुये पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी मृतक पति को हिरासत में लिया गया। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।