*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ : : काकोरी कोतवाली क्षेत्र ग्राम रेवरी मे आज रविवार को बिजली की चिंगारी से चलते लगभग 4 बीघा गेहूं की खडी़ फसल जलकर राख लगभग एक लाख रूपये मूल्य का गेहूं जला प्राप्त जानकारी के अनुसार आज ग्राम रेवरी के किसान 1 कौलाश पाल उर्फ बाउवा निवासी ग्राम रेवरी इनका करीब डेढं बीघा गेहूं की खडी़ फसल जलकर राख हो गई इसी तरह किसान नन्नकाई पियारा का भी 7 विसवा गेहूं की खडी फसल जलकर राख हो गई 3 जस्सीपाल का 8 विसुवा गेहूं की खडी़फसल जल कर राख हो गई बाबू पाल 12 विसुवा व मेवालाल 10 विसुवा गेहूं की खडी़फसल जल कर राख हो गई अचानक बिजली चिंगारी से लगी आग से गेहूं की खडी़फसल जलकर राख हो गया ग्रामीणों के अनुसार कैलाश के खेत हवाओ के चलते सारे क्षेत्र को अपने लपेट मे ले लिया किसानों आग लगने जानकारी मिलते किसानों ने इसकी सूचना फायर विक्रेड को दिया फायर बिग्रेड पहुंचने से पहले सभी किसान एकजुट होकर आग पर काबू पाया