***जेडीन्यूज़ विज़न ***
विशाखापट्टनम : : नगर के जिला न्यायालय एवं सीएमआर शॉपिंग कंपलेक्स के निकट स्थित महात्मा ज्योति राव फूले जी के 197 वा जन्मदिवस की उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर आंध्रा जिलों के मुख्य सचेतक जीवीएल नरसिम्हा राव जी द्वारा महात्मा ज्योति राव फुले थे प्रतिमा को माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है! इस सिलसिले में सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा श्री ज्योति राव फूले एक विद्वान ही नहीं समाज सेवक भी थे! जिनके द्वारा की गई समाज सेवा आज विभाग के इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से लिखा हुआ है! उन्होंने आगे कहा कि जैसे-जैसे समय बदलता जा रहा है समाज सेवा में कमी महसूस हो रही है! उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि महात्मा ज्योतिराव फुले द्वारा यह गए समाज सेवा को जनता द्वारा निरंतर अमर करते रहना चाहिए! कार्यक्रम में बड़े संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं अन्य ने भाग लिया!
केवी शर्मा वरिष्ठ पत्रकार विशाखापट्टनम०००