गोंडा जेडी न्यूज़ विजन ***
हरीश गुप्ता जिला* संवाददाता ***
गोंडा : : डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, महाविद्यालय शिक्षक-संघ एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वाधान में मंडल मुख्यालय पर राज्य सरकार द्वारा घोषित मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा जोरदार ढंग से मांग किया गया।
विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु शिक्षकों ने जरूरत पड़ने पर समवेत रूप से किसी भी प्रकार के बलिदान देने की का संकल्प लिया।
*”गोंडा है मंडल मुख्यालय। इसलिए मांगे विश्वविद्यालय।।”*
इसी प्रकार नारों के बीच डॉ० राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय, महाविद्यालय शिक्षक-संघ के महामंत्री प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने कहा कि शैक्षिक दृष्टि से तराई का यह क्षेत्र पिछड़ा है इसलिए विगत वर्षों से लगातार मंडल मुख्यालय पर विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग विभिन्न माध्यमों से की जाती रही है, जिसमें शिक्षक-संघ ने पूर्व में भी माननीय स्वतंत्र देव सिंह मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, एवं माननीय उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से अपने प्रतिवेदन के माध्यम से मांग कर चुका है। राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार प्रत्येक मंडल में एक विश्वविद्यालय की स्थापना के अनुक्रम में माननीय उच्च शिक्षा मंत्री ने श्री लालबहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के प्रतिभा-सम्मान-समारोह के कार्यक्रम में शिक्षक-संघ को आश्वस्त किया था कि मंडल में विश्वविद्यालय की स्थापना की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू कराई जाएगी। शासन स्तर से विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु डोमाकल्पी में शासन की ही भूमि लगभग 59 एकड़ चिन्हित कर ली गई। शासन स्तर से विश्वविद्यालय के निर्माण हेतु 50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गई। शासन के उच्च शिक्षा अधिकारियों एवं जिला और मंडल के अधिकारियों के द्वारा भूमि का निरीक्षण कर शासन को प्रस्ताव भी प्रेषित किया जा चुका है। ऐसे में मंडल के अन्य जनपदों के प्रतिनिधियों एवं संगठनों द्वारा गोंडा से विश्वविद्यालय को हटाकर मंडल के अन्य जनपद में स्थापित किए जाने की मांग की जाने लगी। मंडल मुख्यालय विभिन्न यातायात संपर्क मार्गों द्वारा जुड़ा होने के कारण विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सबसे उपयुक्त है। इसकी स्थापना हेतु शिक्षक-संघ हर संभव प्रयास करेगा, और विश्वविद्यालय की स्थापना तक अनवरत संघर्ष करता रहेगा।
श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के शिक्षक-संघ के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शैलेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि आज मंडलायुक्त महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री को विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु प्रतिवेदन दिया जाना था किंतु निकाय चुनाव के कारण धारा 144 लागू होने से यह प्रतिवेदन मीडिया के माध्यम से एवं रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित किया जाएगा। निर्वाचन अधिसूचना समाप्त होने के बाद महाविद्यालय के अध्यापक कर्मचारी एवं छात्रों की एक विशाल रैली मंडल मुख्यालय पर विश्वविद्यालय स्थापना के समर्थन में निकाली जाएगी। रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए आयुक्त महोदय को ज्ञापन देकर समाप्त होगी।
विश्वविद्यालय स्थापना की मांग के इस कार्यक्रम में शिक्षक-संघ के उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामसमुझ सिंह, कार्यकारिणी सदस्य प्रोफ़ेसर मंशाराम वर्मा, मंत्री डॉ० मनीष शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ० पुष्यमित्र मिश्र, वरिष्ठ प्रोफेसर दीनानाथ तिवारी, प्रोफेसर बीपी सिंह, प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल, प्रोफेसर जितेंद्र बहादुर पाल, प्रोफेसर अभय कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर बीसी एचएनके श्रीनिवास राव प्रोफेसर संजय कुमार पांडेय, प्रोफ़ेसर जयशंकर तिवारी, प्रोफेसर राजीव कुमार अग्रवाल, डॉ० संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ० पूजा यादव, डॉ० रेखा शर्मा, डॉ० अवधेश कुमार वर्मा, डॉ० लोहंस कुमार कल्याणी, डॉ० शैलेश कुमार, डॉ० वंदना भारतीय, डॉ० अच्युत शुक्ल, डॉ० विवेक कुमार सिंह, डॉ० रवि प्रकाश ओझा, डॉ० पुनीत कुमार, डॉ० अंकित कुमार, डॉ० अरुण प्रताप सिंह, डॉ० दलीप सिंह, डॉ० मनोज मिश्रा, डॉ० स्मृति शिशिर, डॉ नीतू सक्सेना, डॉ० शैलजा सिंह, डॉ० प्रतिभा, डॉ० प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ० संजय वर्मा, डॉ०, अशोक पांडेय, सहित अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।