*** जेडीन्यूज़ विज़न ***
विशाखापट्टनम: :नगर के गाजूवाका में आंध्र प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट्स फेडरेशन एवं ब्रॉडकास्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में विशेष रुप से पत्रकारों से संबंधित बैठक को आयोजित किया गया! बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव सिम्हाचलम देवस्थानम ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य एवं विशाखापट्टनम प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री घंतला श्रीनू बाबू ने किया! बैठक के मुख्य अतिथि के तौर पर वर्किंग जर्नलिस्ट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव श्री जी आंजीनेयालु उपस्थित हुए! बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने पत्रकार से जुड़ी समस्याओं को विस्तार पूर्वक समझाया! उन्होंने पत्रकारों मान्यता कार्ड संबंधी विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य सरकार के नई नोटिफिकेशन के तहत इस बार कुछ अधिक लोगों को पत्रकार मान्यता कार्ड दिए जाएंगे! इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जल्द ही पत्रकारों को घर बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराएगी! उन्होंने आशा व्यक्त किया कि राज्य सरकार 2024 के चुनाव के मद्देनजर जल्द से जल्द पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर हो रही है! श्री श्रीनू बाबू मैं लोगों से आग्रह किया कि पत्रकारों की समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा! फेडरेशन के विशाखापट्टनम जिला अध्यक्ष श्री पोतुमहंती नारायणा ने कहां की संगठन के महामंत्री श्री आंजनेयलू जी द्वारा पत्रकारों के कल्याण के लिए वचनबद्ध होकर काम कर रहे हैं! उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वर्ष 2023 के लिए संगठन से संबंधित सदस्य बनने को कहां है! कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश ब्रॉडकास्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष ईरोति ईश्वर राव एमएसआर प्रसाद रवि बाबू के अलावा कई सदस्यों ने कार्यक्रम �