***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ: : नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर प्रवर्तन अधिकारी कर्नल सत्येन्द्र सिंह की उपस्थिति में प्रवर्तन दल को लाइसेंस चेंकिग अभियान के साथ अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
टीमलीडर मनोज कुमार ने प्रवर्तन दल की टीम पीआरडी जवानों, पूर्व सैनिक कल्याण निगम के सदस्य एवं जोन 6 के कर अधीक्षक राजू गुप्ता, राजस्व निरीक्षक अजय कुमार, 296 टीम के सदस्य की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाकर बालागंज, ठाकुरगंज, कैम्पवेल रोड में करीब 20 दुकानों (मॉडल शॉप) पर लाइसेन्स की चेकिंग की गई व लाइसेन्स फीस भरने नोटिस दी गई। टीमलीडर संकटा यादव ने प्रवर्तन दल की टीम पीआरडी जवानों, पूर्व सैनिक कल्याण निगम के सदस्य एवं जोन 5 के कर अधीक्षक सुदेश यादव, राजस्व निरीक्षक एसके गौड, 296 टीम के सदस्य की टीम के साथ आलमबाग क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चला कर रोड़, पटरी से ठेला, ई-रिक्शा व अस्थायी शेड हटाया गया। जोन के सदस्यों द्वारा करीब आधा ट्रक सामान भी जब्त किया गया। राजस्व निरीक्षक ने कुल 5 हजार रूपये जुर्माना भी वसूला।