***जेडीन्यूज़ विज़न ***
लखनऊ: : मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के रायभानखेड़ा गांव की एक बेशकीमती जमीन को फर्जी किसान खड़ा कर रजिस्ट्री कराने के मामले में धोखाधड़ी जालसाजी समेत अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमें में आठ माह से फरार चल रहे दो आरोपियों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।
इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया थाना क्षेत्र के रायभानखेड़ा के किसान भगवानदीन की बेशकीमती जमीन को फर्जी किसान बाबू लाल निवासी शिवपुर मजरा उतरावा थाना निगोहां ने अपने तीन साथियो के साथ मिलकर रजिस्ट्री कर दी थी,जमीन खरीदने वाली पार्टी जब कब्जा लेने पहुंची तो असली किसान भगवानदीन को पता चला जिसके बाद पीड़ित किसान की तहरीर पर 6 अक्टूबर 2022 को चार आरोपियों पर धोखाधड़ी, जालसाजी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया, मुकदमें की विवेचना के दौरान कप्तान सिहं उर्फ भारत सिहं निवासी पूरेमुकुंद मजरा रम ई थाना मोहनगंज,जनपद अमेठी व देशराज निवासी गुरूबक्शखेड़ा मजरा इसिया थाना बछरावा का नाम प्रकाश में आया था,जिसके बाद से दोनो आरोपी फरार चल रहे थे,सोमवार को मुखबिर की सूचना पर सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ फरार आरोपी कप्तान सिहं व देशराज को म ऊ तिराहे के पास स्थित एक नाई की दुकान से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया।