पलाशा मंडल रामाकृष्णापुरम भगवान श्री सत्य साईं विद्या विहार में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सुबह करीबन 5:00 बजे नगर संकीर्तन कार्यक्रम को आयोजित किया गया! इस कार्यक्रम में विद्या विहार के चेयर पर्सन श्री मल्ला रामेश्वर राव के अलावा विद्या विहार के प्राचार्य श्रीमती प्रीति चौधरी शिक्षक गणित एवं बड़े संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया! यह कार्यक्रम भगवान बाबा की कृपा एवं कटाक्ष के साथ आयोजित की गई!
Check Also
*जननेता को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं…
Jdnews Vision… जननेता को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं..* * केके राजू के नेतृत्व में वानप्रस्थ …